हार के बाद सोनिया ने मांगे 5 प्रदेशाध्यक्षों से इस्तीफे मांगे

नई दिल्ली। यूपी, उत्‍तराखंड सहित पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के पांचों राज्‍यों के प्रमुखों से इस्‍तीफा देने को कहा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा सके।” कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिन पहले हुई बैठक के बाद यह पहला बड़ा फैसला आया है। पांच राज्‍यों के हटाए गए पार्टी प्रमुखों में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू भी शामिल हैं। पंजाब के विधानसभा चुनाव में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस को आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। चार अन्‍य राज्‍यों में उसे बीजेपी के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी। पार्टी की सबसे बड़ी फजीहत को सियासी रूप से बेहद अहम राज्‍य, यूपी में हुई जहां पार्टी केवल दो सीटें ही हासिल कर पाई। यही नहीं, इस राज्‍य में पार्टी का वोट प्रतिशत भी गिरकर 2।5 फीसदी पर आ गया। गत रविवार को हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बने रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *