हारजीत की बाजी लगाते जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत शंकर चौक दफाई कस्बा पाली मे हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे जुआडिय़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी घनश्याम बैगा, प्रतीक जावरे, सोनू गुप्ता, विपुल कुमार दास एवं अजीत कुमार कर्ण सभी निवासी पाली के है। जहां जुआड़ी शंकर चौक दफाई कस्बा पाली पर जुआ खेल रहे थे। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये सभी को धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्तों सहित नगद 3800 रुपये जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले पर सभी जुआडिय़ों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दो पक्षों मे मारपीट, अपराध हुआ दर्ज
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम गढपुरी मे मारपीट के मामले मे पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला कायम किया है। जानकारी अनुसार गत दिवस मनोज पिता दीनदयाल चौधरी 42 से स्थानीय निवासी दीना पिता चुनई चौधरी द्वारा गाली गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 323, 294, 506 के तहत मामला कायम किया है। इसी तरह दीना पिता चुनई चौधरी 42 एवं सावित्री चौधरी ने थाने मे शिकायत की है कि आरोपी मनोज पिता दीन दयाल चौधरी ने गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ धारा 294, 323, 506 आइपीसी के तहत मामला पंजीबद्व किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।