माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जारी किया कार्यक्रम, 12 मार्च को अंतिम पेपर
बांधवभूमि, उमरिया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी की परीक्षा आगामी 17 फरवरी 2022 से प्रारंभ होंगी। मण्डल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उक्त परीक्षायें जिले के 47 केन्द्रों पर प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक कराई जायेगी। इस दौरान 17 फरवरी को अंग्रेजी, 19 फरवरी को हिंदी, 21 फरवरी को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फि शरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स, 23 फरवरी को बायोटेक्नालाजी, भारतीय संगीत, 24 फरवरी को बायोलॉजी, 25 फरवरी को राजनीति शास्त्र, द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, 28 फरवरी को केमेस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ साईंस एण्ड मैथमेटिक्स यूजफू ल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशन कोर्स, 3 मार्च को मैथमैटिक्स, 4 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम, ड्राइंग एण्ड एकाउटेंसी , इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल , इंटरप्रेनुअरशिप, 7 मार्च को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस, 9 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हार्डिकल्चर, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 10 मार्च को उर्दू, मराठी, 11 मार्च नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा तथा 12 मार्च को संस्कृत की परीक्षा संपन्न होगी।
हायर सेकेण्डरी की परीक्षायें 17 फरवरी से
Advertisements
Advertisements