उमरिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक एवं हाईस्कूल पूरक की परीक्षा 14 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित की जायेंगी। इसमे कोविड-19 संक्रमण के चलते केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। बताया गया है कि परीक्षा मे शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिये जिला एवं ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। मंडल द्वारा संचालित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी दृष्टिबाधित, मूक, बधिर छात्रों की पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के प्रवेश विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
प्रायोगिक पूरक परीक्षा
वहीं प्रायोगिक विषय मे पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र संपन्न होने के पश्चात दोपहर मे केन्द्राध्यक्षों द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी। परीक्षा के संबंध में विद्यार्थी केन्द्राध्यक्षों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा की समय-सारणी मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।