हादसों से गुम हुई होली की खुशियां
जनपद क्षेत्र मे कई हादसे, बाघ के हमले मे 1 और दुर्घटनाओं मे 2 की मौत
बांधवभूमि, रामाभिलिाष त्रिपाठी
मानपुर। बीते दो साल तक कोरोना से जूझने के बाद होली का त्यौहार खुल कर मनाने की छूट से उत्साहित जनपद क्षेत्र के लोगों को अलग-अलग हादसों मे हुई तीन मौतों ने गमगीन कर दिया है। इन घटनाओं मे एक युवक की मौत सड़क हादसे मे हुई, जबकि एक की मृत्यु छत से गिर कर होने की खबर है। वहीं बाघ के हमले मे भी प्रौढ़ की जान चली गई। पहली घटना ग्राम झलवार के बकुलहा टोला मे हुई, जिसमे बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत से सुनील केवट नामक युवक की मृत्यु हो गई। इस हादसे मे उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल बताया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर आ कर हालात का जायजा। पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत युवक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे आरोपी ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध किया गया है।
विद्यालय के पास मिला युवक का शव
मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरवार मे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत्यु होने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम संदीप पिता रामबहोर दाहिया 18 बताया गया है, जिसका शव गांव की माध्यमिक शाला के पास मिला है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने पीएम आदि के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया है कि टॉवर की समस्या के चलते मृतक अपने मोबाइल पर बात करने विद्यालय की छत पर चढ़ा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित हो कर नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
बाघ ने ली ग्रामीण की जान
तीसरी घटना बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत पनपथा कोर के झलवार बीट मे हुई, जहां बाघ के हमले मे एक प्रौढ़ की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार प्रहलाद पिता बेनी सिंह 55 गुरूवार को अपने साथियों के सांथ जंगल मे मवेशी चरा रहा था, तभी झाडिय़ों मे छिपे टाइगर ने उसे दबोच लिया। इस दौरान अन्य ग्रामीणो ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया परंतु बाघ ने उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हादसे की जानकारी पर पार्क अमला मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। उल्लेखनीय है कि दुर्घटना स्थल के आसपास इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इस स्थान पर टाईगर का मूवमेंट बना रहता है, जिसे लेकर प्रबंधन ने कई बार एडवाईजरी भी जारी की है परंतु ग्रामीण इस इलाके मे जाना बंद नहीं कर रहे हैं। विभागीय अमला इस घटना की जांच और अग्रिम कार्यवाही मे जुटा हुआ है।