हादसों का सेंटर बनी सेंट्रल बैंक
सड़कों पर वाहनो का जमावड़ा, ग्रांहकों से लेकर आमजनता हलाकान
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद मुख्यालय मे नेशनल हाईवे पर संचालित सेंट्रल बैंक इन दिनो अव्यवस्था और हादसों का केन्द्र बनी हुई है। बैंक खुलते ही ग्रांहक बीच सड़क पर वाहनो को खड़ा करके अंदर टूट पड़ते हैं। शाखा मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण बार-बार सड़क जाम हो जाती है, जिससे मुसाफिरों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि इस स्थान पर कई बार गंभीर दुर्घटनायें होते-होते बची हंै। इसके बावजूद प्रबंधन के कानो मे जूं तक नहीं रेंग रही है। सूत्रों के मुताबिक उक्त शाखा बजाज शोरूम के बगल मे एक निजी मकान मे संचालित है। जिसके सामने ना तो पार्किग की व्यवस्था है नां ही पेयजल की।
अधिकारियों की विशेष कृपा
जानकारों का मानना है कि बैंक संचालित करने से पूर्व भवन मे पार्किग, सुरक्षा आदि मानकों को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रबंधन की है। किराये पर लेने से पूर्व सेंट्रल बैंक शहडोल के रीजनल अधिकारी सभी पहलुओं की जांच करते हैं और संतुष्ट होने के बाद ही भवन मे शाखा को संचालित करने की स्वीकृति प्रदान करते हैं। बिरसिंहपुर पाली मे संचालित शाखा को किस नजरिये से बैंक के योग्य समझ कर किराये पर लिया गया, यह समझ से परे है। सूत्रों का दावा है कि असुरक्षा के सांथ ग्रांहकों को हो रही परेशानी को नजरअंदाज करने के पीछे शहडोल के अधिकारियों की विशेष कृपा है, जो विशेष कारणो से की जा रही है।
कोरोना संक्रमण फैलाने का पूरा इंतजाम
ऐसे समय मे जब कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है, बैंक मे लग रही लोगों की भीड़ भयभीत करने वाली है। खाता खुलवाने से लेकर पैसा निकलवाने के लिये सैकड़ों ग्रांहक भवन मे एक सांथ पिल पड़ते हैं। इसी बात को लेकर बीते दिनो एसडीएम सुश्री नेहा सोनी ने शाखा को सील कर दिया था इसके बावजूद अधिकारियों की कार्यप्रक्रिया मे कोई सुधार नहीं आया है। वहीं ग्रांहकों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा समय पर काम न करने के कारण उन्हे बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं। भीड़ भी उसी वजह से लगती है।
हादसों का सेंटर बनी सेंट्रल बैंक
Advertisements
Advertisements