हादसों का रविवार
जिले मे हुए हादसों ने ली 2 की जान, महिलाओं सहित कई घायल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के लिये रविवार का दिन हादसों के नाम रहा। जिनमे 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। शुरूआत बड़ी सुबह शहपुरा रोड पर एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के सांथ हुई। बताया जाता है कि यह कार रायपुर जा रही थी। इस घटना मे एक बुजुर्ग महिला तथा 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सबसे दर्दनाक हादसा मानपुर थाना क्षेत्र मे कोलुआवाह तिराहे के पास हुआ। जानकारी के अनुसार गढ़पुरी निवासी सुरेश बैगा 25 अपनी भाभी पुष्पा बैगा और साले सत्यराज बैगा को बाईक पर ग्राम गुरुवाही लेकर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना मे सुरेश और सत्यराज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुष्पा बैगा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। मानपुर थाना प्रभारी शरद खंपरिया के अनुसार दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर को लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम के उपरांत मृत युवकों के शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं।