हादसों का रविवार

हादसों का रविवार
तालाब मे डूब कर 2 मासूमो की मौत, सड़क दुर्घटनाओं मे कई घायल
उमरिया। जिले मे रविवार का दिन हादसों के नाम रहा। सुबह से शाम तक रह-रह कर दुर्घटनाओं और उनसे हुई मौत और घायलों की खबरें आती रही। सबसे लौमहर्षक घटना जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम करौंदा मे हुई जहां 5 और 6 वर्ष के दो मासूम बच्चों की तालाब मे डूब कर मौत हो गई। दूसरी घटना ताला मार्ग पर हुई जिसमे बाईक के पत्थर से टकराने मे 1 छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। इसी मार्ग पर मोटर साईकिलों मे आमने-सामने हुई जोड़दार भिड़ंत से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
शोक मे डूबा करौंदा गांव
निगहरी के समीप स्थित करौंदा मे दो मासूम बच्चों की पानी मे डूब कर हुई मौत से पूरे गांव मे मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि गांव के समीप निजाम क्रेशर के बगल मे पत्थर की ख्ुादाई से गहरी खाई बन गई है। जिसमे पानी भरा हुआ है। जहां रविवार को शिवम पिता रघुवीर सिंह 6, अनुज पिता कमल सिंह 5, राहुल सिंह 5 वर्ष एवं जित्तू सिंह नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान राहुल और जित्तू तो बच गये परंतु शिवम और रघुवीर फिसल कर गहरे पानी मे समा गये। परिजनो को जब तक खबर मिलती, दोनो बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की खबर पर आई पुलिस ने तत्काल बच्चों के शवों को निकलवा कर उनके पीएम की व्यवस्था की। गौरतलब है कि क्रेशर संचालकों द्वारा जिले मे अनेक स्थानो पर खुदाई के बाद खदानो को छोड़ दिया जाता है, जिसमे बारिश का पानी भरने से खण्डहर तालाबों की शक्ल ले लेते हैं। इससे पहले बांका मे ऐसी ही खदानो मे कई लोगों की डूब कर मौत हो चुकी है। इसके बाद भी इन खतरनाक स्थानो को फेन्सिंग आदि से सुरक्षित नहीं किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बंधाया ढांढ़स
एक सांथ दो बच्चों की डूब कर हुई मौत का समाचार मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तुरंत ही करौंदा पहुंचे और परिजनो से मिल कर संवेदना व्यक्त की। उन्होने पीडि़त परिजनो को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
पत्थर से भिड़ी छात्रों की बाईक
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा के पास पिकनिक मनाने जा रहे छात्रों की बाईक सड़क के किनारे एक पत्थर से जा टकराई। इस हादसे मे अभिषेक पिता किशोर रौतेल 15 निवासी ग्राम मझगवां गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि सांथ मे बैठे शुभ सिंघल और प्रशांत सिंह बाल-बाल बच गये। घटना के बाद अभिषेक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जबलपुर रिफर किया गया है।
आपस मे भिड़ी मोटरसाईकिलें
एक अन्य घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ही ग्राम बड़ेरी के पास घटित हुई, जिसमे बाईकों के बीच हुई भिड़ंत मे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। बताया जाता है कि महावीर पिता श्यामलाल सिंह 32, वीरेंद्र पिता गोकुल सिंह 28 एवं सोमलता पिता शंभू सिंह 20 कछरवार से ग्राम मरदरी जा रहे थे, तभी सामने से आ रही मोटर साईकिल के सांथ उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इस मोटर साईकिल मे शिवदयाल रौतेल 51 तथा गोरेलाल यादव 46 बैठे हुए थे। दुर्घटना मे पाचों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मंत्री एवं विधायक ने जताया दुख
करकेली विकासखण्ड के ग्राम करौंदा मे दो बच्चों की पानी मे डूबने से हुई मौत पर प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक व्यक्त किया है। नेताद्वय ने पीडि़त परिवार को सभी प्रकार जरूरी मदद दिलाने की बात कही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *