मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास शव पाये जाने की खबर, परिजन पहुंचे
बांधवभूमि, उमरिया
हफ्ते भर से लापता कविता वाधवानी की मौत हो गई है। महिला का शव यूपी के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास मिलने की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक उन्हे मृतका का शव नहीं सौंपा जा सका है। गौरतलब है कि कविता पिता मोरंददास वाधवानी निवासी स्टेशन रोड उमरिया बीते शुक्रवार को लापता हो गई थी। कुछ समय बाद पता चला कि उक्त महिला किसी ट्रेन मे बैठ कर चली गई है, तभी से परेशान परिवार के लोग उसकी खोजबीन मे जुटे हुए थे। इसी बीच जानकारी मिली कि किसी हादसे मे कविता की मौत हो गई, और शिनाख्त न होने के कारण मानिकपुर की समीपस्थ जवा थाना पुलिस द्वारा शव को दफना दिया गया है। इस सूचना के बाद परिजन मानिकपुर पहुंच गये हैं। सूत्रों ने बताया कि अभी तक उन्हे कविता का शव नहीं सौंपा गया है। जिसकी कोशिश जारी है। महिला की पीएम रिपोर्ट हाङ्क्षसल होने के बाद ही उसकी मृत्यु के सही कारणो और परिस्थिति की जानकारी मिल सकेगी। इस घटना की सूचना पर नगर मे शोक व्याप्त है।
हादसे मे गई लापता कविता की जान
Advertisements
Advertisements