हादसे के बाद रात भर सड़क पर पड़े रहे युवक, एक की मौत, एक गंभीर
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश, उमरिया
मानपुर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवर्दे के समीप बीती रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम इंद्रपाल पिता सतीलाल केवट 17 बताया गया है। घटना की जानकारी के मुताबिक इंद्रपाल अपने साथी केशप्रकाश पिता किशोरी केवट निवासी ग्राम खिचकिड़ी के साथ गुरुवार की रात अपने गांव के गणेश उत्सव कार्यक्रम मे मौजूद थे। सुबह मानपुर से गोवर्दे रोड पर पुन्नहाई तलैया के पास टीवीएस अपाचे बाइक और दोनो युवक खून से लथपथ पड़े मिले। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मानपुर अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को सामुदाईक स्वस्थ केंद्र पहुंचवाया। डाक्टरों ने एक को इंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया जबकि केशप्रकाश को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। बताया गया है कि गणेशोत्सव कार्यक्रम के बाद दोनों युवक मानपुर के लिए निकले और रास्ते मे मवेशियों के कारण उनकी बाइक बहक कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रात में किसी को भी हादसे की जानकारी नहीं हो सकी। समझा जाता है कि अत्याधिक रक्तस्राव और समय पर इलाज न मिलने से इंद्रपाल की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है।