बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे वन्यजीवों के प्रति जागरूकता लाने शुरू हुई पहल
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे विचरण करने वाले वन्य जीवों के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रबंधन ने एक नई पहल की है। इसके तहत लोगों को पार्क के पालतू हाथियों और खोजी कुत्तों को गोद लेने के लिये प्रोत्याहित किया जा रहा है। जो व्यक्ति एक दिन से लेकर एक साल तक 15 हाथियों या खोजी कुत्ते मे से किसी को भी को गोद लेगा, उसे हाथियों के खान-पान, दवाई, उपकरण टे्रनिंग के खर्च हेतु पांच सौ रूपये प्रतिदिन से लेकर डेढ़ लाख रूपये तक का दान करना होगा। ऐसे वन्यजीव प्रेमियों को हाथियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। बांधवगढ़ नेशनल पार्क के उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि इस पहल से आमजन पार्क की सुरक्षा मे हाथियों के योगदान के प्रति जागरूक हो सकेंगे। गोद लेने वाले व्यक्ति या दानदाता को एक डिजिटल साॢटफिकेट प्रदान किया जायेगा। वहीं एक माह या एक साल के लिए हाथी को गोद लेने वाले व्यक्ति को हाथी महोत्सव मे आमंत्रित किया जायेगा। इस प्रक्रिया के संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के कार्यालय मे संपर्क किया जा सकेगा।
अलौकिक और आशिमा ने लिया गोद
पार्क प्रबंधन की पहल का वन्य जीव प्रेमियों ने न सिर्फ स्वागत किया है बल्कि बहुत सारे सैलानियों ने हाथी और खोजी कुत्तों को गोद लेने की इच्छा भी जताई है। इसी कड़ी मे नई दिल्ली के अलौकिक और आशिमा ने एक शिफर डाग को चार दिनो के लिए गोद लेते हुए 1100 रूपये प्रदान किये हैं। दिल्ली और मुंबई के कई अन्य लोग भी पार्क की इस मुहिम मे हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं।
जारी है बाघ की खोजबीन
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के धमोखर रेंज मे बीतों दिनो टेरोटेरियल फाईट मे मृत बाघिन पर हमला करने वाले बाघ की खोजबीन जारी है। उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान एक अन्य बाघ के होने के साक्ष्य मिले थे जिसके आधार पर हमलावर की तलाश शुरू की गई है। उन्होने बताया कि हाथी महोत्सव खत्म होते ही हाथियों को भी इस काम पर लगाया जायेगा।
Howdy! I understand This is often kinda off topic but I had been thinking when you knew in which I could obtain a captcha plugin for my comment form? I’m utilizing the exact same web site System as yours and I’m owning issues finding one? Thanks a whole lot!