हाथियों से सुरक्षा के लिए हुई कार्यशाला
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे हाथियों से सुरक्षा के लिए हुई कार्यशाला के दौरान शामिल वन विभाग के जमीनी कर्मचारियों, ग्रामीणों और उन जिले के लोगों को बुलाया गया था जहां हाथियों की समस्या लगातार विकराल होती जा रही है। कार्यशाला मे डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के विशेषज्ञ शामिल हुए जिन्होंने दो अलग-अलग चरणों मे लेक्चर और डिमास्ट्रेशन के माध्यम से हाथियों के खतरे को कम करने के तरीके लोगों को बताएं। साथ ही यह भी कहा कि हाथियों से सुरक्षा सावधानी से ही संभव है। हालांकि ग्रामीणों को इस कार्यशाला मे कुछ भी नई जानकारी नहीं मिली और उन्हें पहले दी गई जानकारी ही दोबार मिली। बांधवगढ़ मे अलग-अलग झुंड मे सक्रिय जंगली हाथी इन दिनों कुछ ज्यादा ही उग्र नजर आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से यह हाथी जंगल से जुड़े हुए गांवों तक पहुंच रहे हैं और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन दिनों हाथियों का सबसे ज्यादा खतरा गढ़पुरी गांव मे बना हुआ है। खितौली रेंज के इस गांव मे हाथियों ने एक दिन पहले ही धावा बोल दिया था और लोगों को रात मे जंगल मे शरण लेनी पड़ी थी। बांधवगढ़ मे चालीस से ज्यादा जंगली हाथी सक्रिय हैं।