जिले मे अब तक 6 से अधिक लोगों की जा चुकी है जान
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।एक बार फिर शहड़ोल में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथियों के हमले में एक ग्रामीण महिला की मौत का मामला सामने आया है। बीते कुछ दिनों बाद दो अलग-अलग हाथियों का दल फिर शहड़ोल आ पहुंचा है। हाथियों का दल ग्रामीण क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही वन अधिकारी, पुलिस और राजस्व का अमला मौके पर पहुंच गया है। शहड़ोल में एक बार फिर हाथियों का 3 अलग-अलग दल वापस लौट आया है। जो कि ब्यौहारी ब्लाक के पपौन्ध थाना क्षेत्र के खारी बड़ी गाँव के रहने वाले ग्रामीण मनीराम केवट को माडा नाला के पास हाथियों के दल ने देर शाम कुचल दिया ,जिससे ग्रमीण मनीराम की मौके पर मौत हो गई, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पपौन्ध पुलिस, राजस्व व वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद रहा। हाथियों के उत्पात मचाने से ग्रामीणो में दहसत का माहौल निर्मित है। आलम ये है कि ग्रामीण हाथियों के दहसत में रतजगा कर रहे है । इतना ही बीते कुछ माह के अंदर हाथियों ने 6 से अधिक लोगों को शहड़ोल जिले में मौत के घाट उतारा है। ब्यौहारी ब्लाक के पपौन्ध पनपथा बफर जोन से पिछले कुछ दिनों से 3 अलग अलग हाथियों का दल जंगल से लगे छतैनी, पटरहटा,छतवा, पपोढ, खारी, धनेढ, धनीडी, गोरीघाट, पटपरहटोला, बनासी, खुसरिया ग्रामीण क्षेत्रो में विचरण कर रहा है। हाथियों के उत्पात से गांव के लोग परेशान, लोगो के खेती सहित मकानों को भी नुकशान पहुचा रहे है। बीते माह इसी तरह जयसिहंगर वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने 5 ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद एक बार फिर हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जिले में अब तक 6 से अधिक लोगो को हाथियों ने मौत के घाट उतार चुके है।
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।एक बार फिर शहड़ोल में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथियों के हमले में एक ग्रामीण महिला की मौत का मामला सामने आया है। बीते कुछ दिनों बाद दो अलग-अलग हाथियों का दल फिर शहड़ोल आ पहुंचा है। हाथियों का दल ग्रामीण क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही वन अधिकारी, पुलिस और राजस्व का अमला मौके पर पहुंच गया है। शहड़ोल में एक बार फिर हाथियों का 3 अलग-अलग दल वापस लौट आया है। जो कि ब्यौहारी ब्लाक के पपौन्ध थाना क्षेत्र के खारी बड़ी गाँव के रहने वाले ग्रामीण मनीराम केवट को माडा नाला के पास हाथियों के दल ने देर शाम कुचल दिया ,जिससे ग्रमीण मनीराम की मौके पर मौत हो गई, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पपौन्ध पुलिस, राजस्व व वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद रहा। हाथियों के उत्पात मचाने से ग्रामीणो में दहसत का माहौल निर्मित है। आलम ये है कि ग्रामीण हाथियों के दहसत में रतजगा कर रहे है । इतना ही बीते कुछ माह के अंदर हाथियों ने 6 से अधिक लोगों को शहड़ोल जिले में मौत के घाट उतारा है। ब्यौहारी ब्लाक के पपौन्ध पनपथा बफर जोन से पिछले कुछ दिनों से 3 अलग अलग हाथियों का दल जंगल से लगे छतैनी, पटरहटा,छतवा, पपोढ, खारी, धनेढ, धनीडी, गोरीघाट, पटपरहटोला, बनासी, खुसरिया ग्रामीण क्षेत्रो में विचरण कर रहा है। हाथियों के उत्पात से गांव के लोग परेशान, लोगो के खेती सहित मकानों को भी नुकशान पहुचा रहे है। बीते माह इसी तरह जयसिहंगर वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने 5 ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद एक बार फिर हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जिले में अब तक 6 से अधिक लोगो को हाथियों ने मौत के घाट उतार चुके है।
हाथियों को सामने देख जान बचाकर भाग रही महिला की करेंट के चपेट में आने से मौत
शहड़ोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में बांधवगढ़ बफर जोन से आए हाथियों के दल ने बीती रात्रि एक ग्रामीण को कुचलने से मौत के बाद सुबह होते होते एक महिला की मौत का मामला सामने आया, दरसअल हाथियों के झुंड को एक साथ कहर के आंगन में देखकर भयभीत महिला खयड की जान बचाकर भागने लगी तभी घर के आंगन में लगे मोटर पम्प में लगे तार में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।
पपौन्ध थाना प्रभारी जे.पी शर्मा से मिली जानकरी अनुसार पपौन्ध थाना क्षेत्र के ग्राम महादेवा निवासी 55 वर्षीय महिला रूठी बाई आज सुबह अपने घर के आंगन में काम कर रही थी , तभी अचानक हाथियों के झुंड को देखर भयभीत महिला खुद की जान बचाकर भागने लगी, इस दौरान घर के आंगन में लगे मोटर पम्प में लगे तार में उलझ गई ,जिससे तार में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत ही गई, मामले की जानकारी लगते ही पपौन्ध पुलिस मौके पर पहुच मामले की पड़ताल में जुट गई है।
बांधवगढ़ बफर जोन से आए हाथियों का दाल बफर जोन से लगे ब्यौहारी वन परिक्षेत्र की सीमा में पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहे है। जो बीती रात्रि पपौन्ध क्षेत्र के बड़ी गांव के रहने वाले ग्रामीण मनीराम केवट खेत ताक रहे थे , तभी मांडा नाला के पास हाथियों के झुंड ने ग्रामीण मनीराम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिले में अब तक 6 से अधिक ग्रामीणो की हाथियों के हमले में मौत ही चुकी है। इस पूरे मामले में शहड़ोल सीसीएफ एल एल उइके का कहना है की बफर जोन की घटना है हमारे क्षेत्र की घटना नही है। वैसे भी महिला की मौत करेंट लगने से हुई न कि हाथियो के हमले से , वही इस मामले में पपौन्ध थाना प्रभारी जे. पी शर्मा का कहना है कि ग्रामीणो से मिली जानकारी अनुसार महिला हाथियों को देख भाग रही थी ,तभी घर के बाड़ी में लगे मोटर पम्प के करेंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। मार्ग कायम लर मामले की जांच की जा रही है।
Advertisements
Advertisements