हाड़ गला रही शीतलहर और ठंड
नये साल मे पारा और गिरने का अनुमान, आसमान भी होगा साफ
बांधवभूमि, उमरिया
यदि मौसम विभाग का अनुमान सही रहा तो नये वर्ष का स्वागत लोग बिस्तरों मे दुबक कर करेंगे। वर्ष 2021 के सांथ बीते दिनो से आसमान पर छाये बादल विदा हो सकते हें। जैसे ही मौसम साफ होगा ठण्ड फिर से अपना असर दिखाना शुरू करेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी के पहले सप्ताह मे पारा फिर से लुढ़केगा और ठण्डी हवायें जन-जीवन को प्रभावित करेंगी। अफगानिस्तान और पाकिस्तान की ओर से आई हवाओं के कारण बीते सप्ताह जिले का तापमान 1 डिग्री के आसपास आ गया था परंतु बादलों की आवजाही और बारिश ने इस पर विराम लगा दिया था। जिले मे गुरूवार को न्यूनतम तापमान हलांकि 10.3 डिग्री रिकार्ड किया गया परंतु हवाओं के कारण गलाव वाली ठण्ड बरकरार रही। दोपहर बाद कुछ मिनटों के लिये हल्की धूप भी निकली लेकिन थोड़ी ही देर बाद यह गुम हो गई। शाम होते-होते सर्दी ने अपना असर दिखाना आरंभ कर दिया।
पाले का खतरा बरकरार
मौसम के जानकारों का मानना है कि आसमान साफ होते ही ठण्ड मे तेजी आयेगी। जिससे जिले मे पाले का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह की शुरूआत मे बारिश के सांथ ओलावृष्टि भी हुई थी, इससे किसी कदर फसलें तो बच गई थी परंतु नुकसानी की संभावना अभी भी बरकरार है। पाले से विशेषकर सब्जी, दलहन तथा तिलहन की फसलों को भारी क्षति पहुंचती है। इसे लेकर किसानो की चिंता बढ़ गई है।
हाड़ गला रही शीतलहर और ठंड
Advertisements
Advertisements