हाट बाजार पहुंचे तहसीलदार
दुकानदारों को दी समझाईश, बिना मास्क वालों पर जुर्माना
बांधवभूमि हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे रविवार को नायब तहसीलदार रमेश परमार ने स्थानीय हाट बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्तियों और वाहन चालकों को समझाईश दी। सांथ ही सब्जी दुकानदारों के वैक्सीन का प्रमाण भी जांच की। निरीक्षण के मौके पर तहसीलदार श्री परमार के निर्देश पर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा बगैर मास्क लगाये घूम रहे 20 लोगों से 2000 रूपये जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने हाट बाजार के दुकानदारों से अपनी दुकाने पीछे लगाने को कहा। ताकि यातायात व्यवस्था और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो सके। तहसीलदार रमेश परमार ने बताया कि सड़क पर दुकान लगाने वालों के विरूद्ध अब अभियान चला कर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर नवगत तहसीलदार रमेश परमार, पुलिस की ओर से रतन टांडेकर सहित राजस्व व नगर परिषद का अमला उपस्थित था।