हाजी मो. शाहिद मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष मनोनीत  

हाजी मो. शाहिद मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष मनोनीत  

बांधवभूमि, उमरिया

मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मो. माहिर ने नगर के प्रतिष्ठित, युवा समाजसेवी हाजी मो. शाहिद को उमरिया जिले की कमान सौंपी है। कई सालों तक जामा मस्जिद के सदर रहे शाहिद जिले मे होने वाले समाजिक, धार्मिक और रचनात्मक कार्यो मे सक्रिय भूमिका के लिये जाने जाते हैं। उन्हे मुस्लिम विकास परिषद का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कैम्प मस्जिद के सदर हाजी इदरीस, हाजी जलील, हाजी शिफाकत अली, हाजी शेख सरवर, हाजी शेख उस्मान मंसूरी, हाजी अफजल मास्टर, हाजी मो. अली (लखन), शेख सलीम, अहमद सिद्दीकी, अलादीन, ग्यास अंसारी, मो. शकील अफसर अली राही, अब्दुल सलाम, शेख अनीस,  मंसूर अली, इनायत सिद्दीकी, शाहिद खान, नियाज अंसारी, मो. आजाद, असगर, हनीफ  खान, मो. अकबर, मो. अमीन, ताज मोहम्मद अंसारी, मो. शमीम, मो. असलम, अफजल शेख, शिबरान, नसीब खान, नजरूल हसन, शायर शारिब, रियाज अहमद, शोएब अहमद अंसारी गुडडा, इकबाल अहमद, अल्ताफ, रफीक, आबिद, नईम, सिकंदर, जफर, सरफराज आदि ने मुबारकबाद दी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *