हाई प्रोफाइल लग्जरी कार वाले चोर गिरफ्तार

कैमरे मे कैद हुई करतूत, गाड़ी के नंबर प्लेट मे गाय का गोबर लगा पुलिस को कर रहे थे चोर गुमराह
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल जिले के धनपुरी पुलिस ने हाई प्रोफाइल चोरों का भंडाफोड़ करते हुए हाई प्रोफाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर चोर बोलेरो वाहन में सवार होकर एक घर मे चोरी करने आए थे लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा, हाई प्रोफाइल चोरों पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद ही गई थी, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल ये शातिर चोर पहले उस परिवार को अपने बोलेरो वाहन से बुकिंग पर उमरिया गए थे ,जिसके बाद प्लानिंगग कर चोरी का असफल प्रयास किया, शातिर चोर गाड़ी का नबर पुलिस को पता न क्लाग सके , इसके लिए नम्बर प्लेट पर गाय का गोबर लगा दिया था, बाबजूद इसके पुलिस ने गाड़ी जप्त कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। धनपुरी थानां क्षेत्र के बेमहौरि निवासी बसंत पांडे ३ नवम्बर को किराए पर एक बोलेरो वाहन हायर कर उमारिया गए थे, जिस बोलेरो वाहन में उमारिया गए थे उसी गाड़ी के मालिक सुरेंद्र महरा की नियत खराब हो गई और अपने ३ अन्य साथी राम सुजान वर्मा, सुनील बैगा, भूरा बैगा के साथ प्लानिग कर उसी बोलेरो वाहन में सवार होकर बसंत कुमार पांडेय के घर में चोरी की मंशा से दीवार फांद कर घुसे थें। बसंत पांडे अपने घर में सो रहे थें तभी रात १ बजे के करीब तखत सरकाने की आवाज सुनकर पत्नी सुधा देवी पांडे की नींद खुल गई, जिसपर उन्होंने देखा कि २ से ३ अज्ञात आदमी उनके आंगन में हैं, वें घबराकर पति बसंत पांडे को जगाने लगीं जिसके आहट से चोर तुरंत दीवार फांदकर भाग गयें थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *