2 मार्च को हायर सेकेण्ड्री का पहला पेपर, व्यवस्था की तैयारियों मे जुटा विभाग
बांधवभूमि, उमरिया
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षाओं की तिथि घोषित किये जाने के बाद शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों मे जुट गया है। परीक्षायें सुचारू, व्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये विभिन्न केन्द्र बनाये गये हैं। इनमे से अति संवेदनशील केन्द्रों को चिन्हित कर लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे के मुताबिक वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ हो कर 27 मार्च को संपन्न होंगी। जबकि हायर सेकेण्ड्री परीक्षायें 2 मार्च से शुरू होंगी तथा 1 अप्रेल तक चलेंगी। परीक्षाओं के लिये जिले मे 53 केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमे से 50 नियमित विद्यार्थियों तथा तीन केन्द्र स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये निर्धारित हैं। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये निर्धारित शासकीय हाई स्कूल खलेसर, माडल उमावि पाली तथा कन्या उमावि मानपुर सहित तीन केन्द्रों को मण्डल द्वारा अति संवेदनशील की श्रेणी मे रखा गया है।
10वीं के 8101 और 12वीं के 7757 छात्र देंगे परीक्षा
बताया गया है कि कक्षा दसवीं की परीक्षा मे जिले के कुल 8 हजार 101 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिनमे से 7 हजार 943 नियमित तथा 158 स्वाध्यायी हैं। इसी तरह कक्षा 12वीं की परीक्षा मे कुल 7 हजार 757 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमे 7 हजार 500 छात्र नियमित और 257 स्वध्यायी हैं।
रेण्डम होगी केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति
जिले मे बनाये गये 53 परीक्षा केन्द्रों मे केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति रेण्डम पद्धति से की जायेगी। जिनका नियुक्ति आदेश 20 फरवरी तक जारी करने की बात कही गई है। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा की गोपनीय सामग्री जिले की समन्वयक संस्था शासकीय सज्जन उत्कृष्ट उमावि उमरिया को 16 फरवरी 2023 को प्रदाय की जा चुकी है। जो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी तथा समन्वयक प्राचार्य उत्कृष्ट उमरिया के समक्ष स्ट्रांग रूम मे 1-4 गार्ड की निगरानी मे रखवाई गई है। उमरिया थाने मे रखी जाने वाली गोपनीय सामग्री 25 फरवरी तथा अन्य थानो की सामग्री का वितरण 24 फरवरी को किया जायेगा।
बार कोड प्रणाली लागू, नहीं मिलेगी पूरक कॉपी
उत्तर पुस्तिकाओं मे किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिये इस वर्ष बार कोड प्रणाली लागू की जायेगी। यह प्रणाली 10वीं के गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा 12वीं के हिन्दी विषय की परीक्षा मे प्रभावी रहेगी। जिसमे ओएमआर कवर पृष्ठ वाली उत्तरपुस्किाओं का उपयोग किया जायेगा। परीक्षा मे जहां पूरक उत्तरपुस्तिका का प्रयोग पूर्णत: बंद कर दिया गया है। वहीं उत्तरपुस्तिकाओं की पृष्ठ संख्या मे वृद्धि की गई है। जानकारी के मुताबिक इस बार प्रायोगिक परीक्षा मे 8 एवं 12 पृष्ठों की उत्तापुस्तिकाओं का उपयोग होगा। हाईस्कूल तथा हायरसेकेण्ड्री की परीक्षा मे मण्डल द्वारा सात प्रकार की उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
हाईस्कूल की परीक्षा एक मार्च से
Advertisements
Advertisements