हाईस्कूल की परीक्षाएं कल से
परसों शुरू होंगे 12वीं के एग्जाम, 53 केन्द्रों मे बैठेंगे जिले के 14737 छात्र
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
प्रदेश मे कल से हाईस्कूल की परीक्षायें प्रारंभ होंगी माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षायें 5 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक पहला पेपर कक्षा हिंदी विषय का होगा। जबकि 7 तारीख को उर्दू, 9 को संस्कृत, 13 को गणित, 15 को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेटिंग, गायन वादन, तबला पखावज, कम्प्यूटर, 19 को अंग्रेजी, 22 को विज्ञान तथा 26 को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा तथा 28 फरवरी को नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परीक्षा संपन्न होंगी।
यह है हायर सेकेण्ड्री परीक्षा का कार्यक्रम
इसी तरह कक्षा 12वीं हायर सेकेण्ड्री स्कूल की परीक्षायें 6 फरवरी से 5 मार्च तक संचालित होंगी। परीक्षा प्रात: 9 से 12 बजे तक कराई जायेंगी। पहला पेपर 6 फरवरी को हिंदी, 6 को अंग्रेजी, 10 को को ड्राइंग, डिजाइनिंग, 12 को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बेण्ड्री, मिल्क ट्रेड, पोल्ट्रीफार्मिंग तथा फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, 13 को मनोविज्ञान, 15 को बायोटेक्नालॉजी, गायन वादन, तबला, पखावज, 16 फरवरी को बायलॉजी की परीक्षायें होंगी। इसी तरह 17 फरवरी को इंफॉरमेटिक, प्रेक्टिसेंस, 20 को संस्कृत, 21 को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ साइंस एवं मेथेमेटिक्स, यूजफुज फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एवं पेंटिंग, गृहप्रबंध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, 23 को समाज शास्त्र, 27 को मेथमेटिक्स, 28 को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन, फ्रेम वर्क के समस्त विषयों एवं शारीरिक शिक्षा व 29 को राजनीति शास्त्र की परीक्षायें आयोजित की जायेंगी। 2 मार्च को भूगोल, क्राप प्रोडक्शन एवं हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एवं डिजाईन, शारीरिक रचना, क्रिया-विज्ञान और स्वास्थ्य, 4 को कृषि, होम साइंस, बुक कीपिंग एवं एकाउंटेन्सी एवं 5 मार्च को उर्दृ, मराठी की परीक्षाओं के सांथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
किस कक्षा के कितने छात्र
जिले मे इस बार कक्षा दसवीं के 8066 नियमित तथा 213 स्वाध्यायी मिला कर कुल 8279 और 12वीं के 6137 नियमित एवं 321 स्वाध्यायी समेत कुल 6458 छात्र पंजीकृत हैं। जिनकी परीक्षा के लिये 53 केन्द्र बनाये गये हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि 50 परीक्षा केन्द्रों मे नियमित एवं 3 मे स्वाध्यायी छात्र परीक्षा देंगे। 47 परीक्षा केन्द्रों दोनो कक्षाओं की परीक्षा होगी जबकि 6 मे सिर्फ हाईस्कूल की परीक्षा संचालित की जायेगी।
थानो मे पहुंचे प्रश्नपत्र
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं व 12वीं के प्रश्नपत्र जिले की समन्वयक संस्थाओं से गत एक व दो फरवरी को परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों मे पहुंचाये जा चुके हैं। इस बार प्रश्र-पत्रों मे पिछले साल से अलग कोङ्क्षडग की गई है। साथ ही चार सेट बनाए गये हें। हालांकि प्रश्नपत्र एक ही हैं, लेकिन उनका क्रम बदला गया है। वहीं सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं मे भी बार कोड अंकित किये गये हैं। इसी के सांथ परीक्षा के लिए विद्याॢथयों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।