हाईवा-यात्री बस की भिड़ंत से 1 की मौत, दर्जनो गंभीर

हाईवा-यात्री बस की भिड़ंत से 1 की मौत, दर्जनो गंभीर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण हादसा, टक्कर के बाद वाहनो मे लगी आग
उमरिया। शुक्रवार की शाम जिले के कटनी मार्ग पर हुए भयंकर सड़क हादसे मे दर्जनो यात्री घायल हो गये। इनमे एक 5 मांह के बच्ची की जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शर्मा ट्रैवल्स कम्पनी की बस क्रमांक एमपी 21 एच 1452 उमरिया से करीब 4 बजे सिहोरा की ओर रवाना हुई थी। यात्रियों के मुताबिक उमरिया से ही चालक ने बस को बेहद तेज गति से चलाना शुरू कर दिया था। बरम बाबा के पास यह एकदम से अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक हाईवा से जा टकराई। भिडंं़त इतनी भयंकर थी कि टक्कर के बाद दोनो वाहनो मे आग लग गई। हादसे के बाद आनन-फानन मे घायल यात्री अपनी जान बचाने कूदते फांदते किसी कदर जलती बस से बाहर निकले पर उनकी हालत ऐसी नहीं थी कि वे खड़े हो सकें।
कलेक्टर, एसपी मौके पर
हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंच गये। घायलों को उमरिया अस्पताल भेजने के बाद दोनो अधिकारियों ने जिला अस्पताल मे आ कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान दुर्घटना मे घायल एक व्यक्ति को रिफर किया गया, जबकि एक 5 मांह की बच्ची दिवांशी की मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड मे डीजल नहीं
दुर्घटना के बाद वाहनो मे लगी भीषण आग को बुझाने के लिये समीपस्थ नगर पंचायत चंदिया के फायर बिग्रेड को मौके पर आने का संदेश दिया गया परंतु कर्मचरियों ने वाहन की डीजल टंकी खाली होने की बात कह कर हांथ खड़े कर दिये। जिसके बाद उमरिया के अग्निशामक दल को यह जिम्मेदारी दी गई। करीब घंटे भर बाद आये उमरिया के वाहन ने आग तो बुझा दी पर तब तक बस पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी थी।
अण्डर स्टेण्डिंग मे चल रहा परिवहन विभाग
विगत महीनो पहले सीधी जिले मे हुई बस दुर्घटना के बाद सरकार ने सभी जिलों मे यात्री बसों की जांच का ऐलान किया था। जिसके बाद ऊपरी सतह पर ही सही, बसों की फिटनेस और सुरक्षा के अन्य इंतजामो की पड़ताल शुरू की गई थी परंतु बात पुरानी होते ही परिवहन विभाग पुराने ढर्रे पर आ गया। जानकारों का मानना है कि उमरिया जिले मे ऐसी कबाड़ बसों का संचालन किया जा रहा है, जो चलने लायक ही नहीं हैं। बसों की ना तो फिटनेस देखी जाती है और नां ही चालक की पात्रता। परिवहन विभाग का पूरा कामकाज आपसी अण्डर स्टेण्डिंग मे चल रहा है। यही कारण है कि आये दिन इस तरह की घटनायें सामने आ रही हैं।
लापरवाही का नतीजा है, तत्काल मिले मुआवजा: कांग्रेस
कांग्रेस ने चंदिया रोड पर हुई भीषण दुर्घटना को सीधे तौर पर परिवहन विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने कहा कि जिले मे नियमो को ताक पर रख कबाड़ बसों का संचालन किया जा रहा है। वाहन तथा चालकों की नियमित जांच तक नहीं की जा रही है। इसी वजह से ऐसे दुखद हादसे हो रहे हैं। उन्होने सरकार से घटना की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने व मृतकों और घायलों को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *