हाईटेंशन लाईन मे कंटिया फंसा कर जानवरों का शिकार करने वाले आरोपी धराये
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। तहसील क्षेत्र अंतर्गत सामान्य वन मण्डल के ग्राम सरवाही कला मे हाईटेंशन लाईन मे कंटिया फंसा कर जंगली जीवों का शिकार करने के आरोप मे 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपियों मे नरायन सिंह, संतराम सिंह, सुखसेन सिंह तथा शंकर सिंह सभी निवासी ग्राम सरवाही कला शामिल है। इनके कब्जे से जंगली बिल्ली के बाल और हड्डी के अलावा शिकार मे प्रायुक्त जीआई तार, बसूला, खूंटी आदि भी बरामद की गई है। चारो लोगों पर वन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा दिया गया है।