हांथों मे झाडू थाम कर दिया स्वच्छता का संदेश
नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने की गांधी चौक की सफाई, कहा-सहयोग करें नागरिक
बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा है कि जागरूकता और स्वस्फूर्त प्रयासों से ही शहर, प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाया जा सकता है। जीवन मे स्वच्छता का कितना महत्व है, इसका उदाहरण हमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उन वाक्यों से मिलता है, जिनमे उन्होने स्वच्छता को स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया था। बापू के इस कथन से साफ जाहिर है कि निजी जीवन मे वे स्वच्छता को कितना महत्व देते थे। वे सिर्फ बाहरी स्वच्छता यानी घर, पास-पड़ोस आदि के ही पक्षधर नहीं थे। बल्कि उनका मानना था कि अगर मन और पड़ोस साफ नहीं होगा तो अच्छे और सच्चे व ईमानदार विचार आना असंभव है। आज के दिन हमे अपने महान नेता के इन्ही वचनो को आत्मसात कर इसे जीवन मे उतारने का संकल्प लेना चाहिये। नपाध्यक्ष श्रीमती सिंह रविवार को गांधी चौक उमरिया मे आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होने बताया कि नगर पालिका ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये अनेक कदम उठाये हैं, इनमे सफाई वाहन, आधुनिक संसाधन, स्टाफ मे बढ़ोत्तरी और व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग शामिल है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने नागरिकों से स्वच्छता मे सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि संयुक्त प्रयासों से ही उमरिया को स्वच्छता मे नंबर वन बनाने की परिकल्पना को साकार किया जायेगा।
दी गई बापू को स्वछांजलि
नगर पालिका के सार्वजानिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने गांधी जी की प्रतिमा के चारो तरफ सफाई कर की। इसके पश्चात अध्यक्ष, पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने काली मंदिर तक झाड़ू लगा कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। गौरतलब है कि गत दिवस पूरे देश मे प्रात: 10 से 11 बजे तक सार्वजानिक स्थलों मे सफाई कर स्व. महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर स्वछांजलि अर्पित की गयी।
प्रतिमा पर माल्यार्पण
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह जी नेतृत्व मे आयोजित स्वच्छता अभियान के मौके पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गये। इस मौके पर पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, श्रीमती सविता सोंधिया, अशोक गौटिया, नासिर अंसारी, राजू कोल, इंजी. दीपक सोनी, संजय पाण्डेय, अवधेश राय, पूर्व पार्षद गौरी शंकर समेत भारी संख्या मे जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद थे।