हवा में लहराया CM शिवराज का हेलिकॉप्टर

पायलट ने कहा- गड़बड़ हो गई, CM बोले- अब सब भगवान भरोसे; इमरजेंसी लैंडिंग हुई
मनावर।मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में चुनावी सभा कर लौट रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर अचानक खराब हो गया। हेलिकॉप्टर ने सीएम को लेकर उड़ान भरी ही थी कि पायलट को इंजन से कुछ आवाजें आई। हेलिकॉप्टर हवा में लहराने लगा, जिस पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की मनावर में ही इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह कार में बैठकर धार के लिए रवाना हुए। सीएम शिवराज सिंह ने मंच से बताया कि उनके हेलिकॉप्टर के साथ आसमान में क्या हुआ। दरअसल, मनावर में 20 जनवरी को नगर पालिका के 15 वार्डों में चुनाव होना है। इसको लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन और भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के सर्मथन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक सभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम शिवराज सिंह ने मनावर में चुनावी सभा को करीब 35 मिनट तक संबोधित किया। इसके बाद वे धार के लिए निकले। इसके लिए वे सभा स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर बने हेलीपेड पर खड़े हेलिकॉप्टर में बैठे। हेलीपेड के पास रहने वाले राकेश पाटीदार ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर दूर तक उड़ान भरने के बाद हेलिकॉप्टर के इंजन में आवाज आने लगी। पायलट ने हेलिकॉप्टर को फिर से हेलीपेड के ऊपर लाए और हेलिकॉप्टर को नीचे उतार लिया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *