वन विभाग ने खदेड़ कर पकड़ा बेशकीमती इमरती लकड़ी का जखीरा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के वन विभाग ने उमरार नहर से बड़े पैमाने पर बेशकीमती इमरती लकड़ी का जखीरा पकड़ा है। जब्तशुदा सामग्र्री का बाजारू मूल्य करीब डेढ़ लाख रूपये बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों द्वारा पूर्व मे जंगल से काट कर लकड़ी थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ददरी ग्राम के पास नहर मे छिपा दी गई थी। शनिवार की सुबह इसे निकाल कर ले जाने की तैयारी की जा रही थी, इस बात की खबर मिलते ही वन विकास निगम और सामान्य वन मण्डल का सुयंक्त दस्ता मौके पर पहुंचा। जिसे देख कर माफियाओं ने गोली चला दी, जिसके जवाब मे वन अमले ने भी हवाई फायरिंग की। हलांकि इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, परंतु आरोपी लकड़ी छोड़ कर भाग खड़े हुए। बरामद इमरती लकड़ी की मात्रा लगभग 2 घनमीटर है, जिसे निगम के डिपो लाया गया है। इस कार्यवाही मे वन विकास निगम के परिक्षेत्राधिकारी राजेश्वर पयासी, वन मण्डल के रेंजर योगेश गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों का अहम योगदान था।
हवाई फायर के बाद भागे माफिया
Advertisements
Advertisements