हर स्तर पर हो भाजपा के कुशासन का विरोध
धतूरा पहुंची कांग्रेस की जनजागरण यात्रा, सरकार पर लगाये शोषण के आरोप
बांधवभूमि, उमरिया
देश मे व्याप्त मंहगाई, शोषण और भ्रष्टाचार से जनता को अवगत कराने निकाली जा रही कांग्रेस की जनजागरण यात्रा शनिवार को चंदिया तहसील के ग्राम धतूरा पहुंची। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने ग्रामीणो से व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये देश की बेशकीमती संपत्तियां, लाभ देने वाले उद्योग यहां तक कि सरकारी बैंक, रेलवे, कालरी आदि संस्थानो को बेंचने की साजिश रच रही है। इससे बेरोजगारी और बढ़ेगी। उन्होने कहा कि युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता हथियाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाखों लोगों की नौकरियां छीन ली हैं। केन्द्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पेट्रोल, डीजल, सरसों का तेल, किराना, कपड़ा सहित रोजमर्रा की चीजों पर आम आदमी से कमरतोड़ टेक्स वसूल रही है। इस मनमानी और कुशासन का हर स्तर पर विरोध होना चाहिये। बैठक के दौरान ग्रामीणो ने पंचायतों मे भ्रष्टाचार, मनरेगा की मजदूरी न मिलने और महीनो से जले हुए ट्रांसफार्मर न बदले जाने की शिकायत की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश तिवारी, मयंक सिंह, जेपी मिश्रा, ललन सिंह, विजय सिंह, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह, पंकज सिंह समेत सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण और किसान उपस्थित थे।