हर समाज की उन्नति, सरकार का लक्ष्य
जनजातीय कार्य मंत्री ने संग्राहकों को वितरित की सामग्री, सीसी रोड का शिलान्यास
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया
शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर विस क्षेत्रांतर्गत ग्राम ताला, माला एवं गुरूवाही मे तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बाटल, साड़ी, जूता, चप्पल आदि सामग्री का वितरण किया। सांथ ही उनके द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, पेंशन पत्र तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना का हितलाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास की मंशा के अनुरूप काम कर रही है। कृषि के क्षेत्र मे आधुनिक यंत्रो के प्रयोग से खेती लाभ का धंधा बन गई है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास, लाड़ली लक्ष्मी योजना के अलावा स्व रोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, सीईओ मानपुर सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक तथा शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।
विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि सरकार किसानो तथा अन्य उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज के सांथ पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत है। इसके लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। मंत्री सुश्री सिंह विगत दिवस मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम बल्हौड़ मे पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र योजना के 281.5 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 33/11 के व्ही विद्युत उप केंद्र का भूमिपूजन कर रहीं थी। उन्होने कहा कि उप केंद्र के निर्माण हो जाने पर 26 ग्रामो के लगभग 7100 उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, नागेंद्र पटेल, हरीश विश्वकर्मा, विनय तिवारी, कार्यपालन अभियंता अभिषेक कुमार, कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार सोनी उपस्थित थे।