राजधानी भोपाल मे आयोजित सरपंचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बोले मुख्यमंत्री
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य के नव निर्वाचित सरपंचों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जंबूरी मैदान भोपाल मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी मे संपन्न हुआ। इस मौके पर सीएम श्री चौहान ने कहा कि सभी निर्वाचित सरपंच एक बराबर है। आप ग्राम पंचायत के सरपंच है और मैं बडी पंचायत का सरपंच हूॅ। सभी सरपंच ग्रामो को समरस बनाने का प्रयास करें। पश्चिम के शहरी क्षेत्र मे स्वच्छता मे मध्यप्रदेश नंबर वन हैं। अब हम अपनी पंचायतों को स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत मे ऐसा स्थान निर्धारित करें, जहां अपने जन्मदिन, वर्षगांठ और अन्य शुभ अवसर पर पौधे लगा सकेंं। सांथ ही माता-पिता की पुण्यतिथि या अन्य दिवंगत परिजन की याद मे भी यह कार्य किया जाय। राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का सीधा प्रसारण जिले की समस्त ग्राम पंचायतो मे देखा एवं सुना गया।
सरपंचों का मानदेय बढ़ाने पर सीएम के प्रति जताया आभार
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सरपंचों का मानदेय 1750 से बढ़ा कर 4250 रूपये किये जाने का स्वागत किया है। उन्होने बताया कि सरकार ने ग्राम पंचायत मे प्रशासकीय स्वीकृति का अधिकार 15 लाख से बढ़ा कर 25 लाख रूपये करने का फैंसला लिया है। यह भाजपा के सबका सांथ-सबका विकास की सोच को प्रदर्शित करता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार लगातार जनता के हित के कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 38 लाख मकान बन चुके हैं। वहीं 8 लाख मकानो के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके अलावा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं ने लोगों का जीवन सरल कर दिया है। उन्होने सरपंचों का मानदेय बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।
मुख्य सचिव ने ऑनलाइन किया शिकायतों का समाधान
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वारा गत दिवस मंत्रालय से समाधान ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये विभिन्न जिलों के 5 प्रकरणों मे शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया। इस दौरान शिकायत निवारण मे लापरवाही बरतने वाले 2 अधिकारियों को निलंबित किया गया जबकि एक को सेवा से पृथक कर दिया गया और 3 के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिये गये। मुख्य सचिव ने सीएम हेल्पलाइन मे आवेदनों के निराकरण मे उच्च प्रदर्शन करने वाले 7 अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किये। समाधान आनलाईन समीक्षा बैठक मे एनआईसी उमरिया मे कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, डीएफओ मोहित सूद, अपर कलेक्टर मिषा सिंह, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, विद्युत मण्डल के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख उपस्थित थे। सीएम हेल्पलाइन मे उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिये जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. के.एल. सोनी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।