विधायक बांधवगढ़ ने छोटी पाली मे पूजन के साथ किया विकास यात्रा का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने ग्राम छोटी पाली से कन्या पूजन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने गांव के पुरनिहा तालाब मे घाट निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम मे एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार बृंदेष पाण्डेय, यात्रा प्रभारी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास दिव्या गुप्ता, जनप्रतिनिधि चंद्रप्रकाश द्विवेदी, संग्राम सिंह, प्रवीण शुक्ला, पंकज तिवारी, दिनेश पाण्डेय, सरपंच लालू यादव, नरेश यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधायक श्री सिंह ने कहा कि यात्रा का मकसद सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजन तक पहुंचाने, समस्याओं के निराकरण के सांथ वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करना है।
गांव-गांव मे मिलेगा लोगों को लाभ
उन्होने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के उत्थान हेतु कई योजनायें संचालित की हैं। इनमे किसान सम्मान निधि, बच्चों को पढने के लिए गणवेश, पुस्तक, मध्यान्ह भोजन, छात्र वृत्ति आदि शामिल है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोडऩे तथा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के माध्यम से हर गांव पहुंचकर पात्र लोगों को लाभान्वित होने का अवसर दिया है।
जनता मे उत्साह
विधायक ने बताया कि विकास यात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान योजनाओं मे हितग्राहियों का चयन तथा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। ग्राम पाली मे विकास यात्रा मे शामिल होने पहुंचे अतिथियों का ग्रामीणों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम मे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्रों का वितरण किया गया।
दुब्वार स्कूल का निरीक्षण
विकास यात्रा के चौथे दिन बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने माध्यमिक शाला दुब्वार पहुंच कर स्कूल के शैक्षणिक स्तर तथा शिक्षकों के उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया।
हर वर्ग के लिये बनाई योजना
Advertisements
Advertisements