50 लाख के पार हुए मामले, दीवाली तक दोगुने की आशंका
नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को कोरोना महामारी के मामले ५० लाख के पार चले गए हैं। हर दिन देश में कोविड-१९ के ८०,०००-९०,००० मामले सामने आ रहे हैं। जानकारों को डर है कि अगर यही ट्रेंड बना रहा तो १४ नवंबर यानि कि दिवाली के दिन ये मामले दोगुने हो सकते हैं। अगर रोजाना सामने आ रहे मामलों में गिरावट नहीं आई तो अगले ६० दिनों में देश में कोरोना के मामले एक करोड़ को पार कर सकते हैं। बता दें कि देश में पहली बार कोरोना का मामला ३० जनवरी को सामने आया था और तब से लेकर अब तक २२८ दिनों में कोरोना के मामले ५० लाख के पार चले गए हैं। भारत में बुधवार को कोरोना के सक्रिय मामले दस लाख पहुंच जाएंगे। वहीं अकेले महाराष्ट्र राज्य से कोविड-१९ मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है, ये संख्या १९.८२ फीसदी है। कोरोना को लेकर एक बात सकारात्मक है कि यहां महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की दर ज्यादा है। मौजूदा समय में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर ७८.४२ फीसदी हो गई है और मृत्यु दर १.६३ फीसदी है। पांच राज्यों में कुल सक्रिय मरीजों के ६० फीसदी मामले हैं। इनमें से महाराष्ट्र के २९.३ फीसदी, कर्नाटक के ९.९ फीसदी, आंध्र प्रदेश के ९.४ फीसदी, उत्तर प्रदेश के ६.८ फीसदी और तमिलनाडु के ४.७ फीसदी मामले शामिल हैं।
हर रोज आ रहे 80-90 हजार मरीज
Advertisements
Advertisements