मंत्री सुश्री मीना सिंह की उपस्थिति मे हुआ जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथ्य मे गत दिवस जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सुखदास, करौंदी एवं बकेली मे जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किये गये। इस दौरान अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया गया। जो समस्यायें शेष रह गई उन्हे समय सीमा मे निराकृत करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। शिविर मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, खण्ड स्तरीय अधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच तथा बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
अन्त्योदय का उत्थान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता के जीवन मे खुशियां लाने हेतु योजनायें बनाकर क्रियान्वित कर रही है। इनका लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को मिले, इसके लिये लगातार शिविर आयोजित किये जा रहे हंै। मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि अन्त्योदय का उत्थान हो, प्रदेश के हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, पढ़ाई तथा आवास मुहैया हो। प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व है कि वे हर जरूरतमंद को इन योजनाओं से लाभान्वित करें। जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नही बने है वे संबंधित ग्राम के रोजगार सहायक या एएनएम से संपर्क कर शीघ्रता के सांथ इसे बनवा लें।
सरकार उठायेगी शिक्षा का खर्च
जनजातीय मंत्री ने बताया कि स्कूलो मे पढऩे वाले बच्चों को निशुल्क गणवेश, दूसरे गांव मे जाने वाले विद्यार्थियों को सायकल, मध्यान्ह भोजन, अनुसूचित जाति ,जन जाति तथा पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा, छात्रवृत्ति, शिष्य वृत्ति तथा मेधावी छात्रों का चयन तकनीकी शिक्षा के लिए होने पर पढ़ाई का संपूर्ण खर्च राज्य सरकार उठाएगी। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह से जोड़कर कौशल उन्नयन करके आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा गया है। महिलाओं को भोजन पकाने मे समस्या नही आये इसके लिए प्रधानमंत्री उज्जवला गैस का लाभ दिया जा रहा है।
हर जरूरतमंद को मिले योजना का लाभ
Advertisements
Advertisements