उमरिया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। अभियान मे विशेषकर जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं बच्चों का विशेष योगदान है। इसके लिये जिले स्तर पर तिरंगा एकत्रित करने के लिये टीम गठित कर दी गई है। इसके अलावा वितरण के लिये भी जिम्मेदारियां दे दी गई है। जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि स्कूल और कॉलेजों मे स्कूली छात्र-छात्रायें तिरंगे पर निबंध, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रैली, जिंगल आदि गतिविधियां करके लोगों मे संदेश पहुंचाये कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा मय हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान मे शहीद स्मारक, शहीद स्थलों पर साफ-सफाई करा दी जाये। कार्यक्रम में सभी को एकजुट कर सहभागिता करनी है।
हर घर तिरंगा अभियान मे सभी की सहभागिता जरूरी: सीईओ
Advertisements
Advertisements