उमरिया। भारत सरकार द्वारा 11 से 17 अगस्त 2022 की अवधि मे हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह एक राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीयता का भाव व राष्ट्रीय ध्वज के बारे मे जागरूकता उत्पन्न करना है, जिसके फलस्वरूप जनसाधारण के बीच सामान्य चेतना मे अभिवृद्धि हो सकेगी तथा वे अपने ग्राम, राज्य व देश के विकास व कल्याण मे सकारात्मक रूप से सहभागी बन सकेंगे। यह अपेक्षा की गई है कि अभियान मे अधिकतम नागरिक स्वयं के संसाधनों से झंडा क्रय कर अपने घरों पर झंडा लगायेंगे। किंतु यह संभावना है कि ग्रामीण क्षेत्रों मे निवासरत कुछ ऐसे परिवार हो जो चाहते हुए भी स्वयं के संसाधनों से गौरव पूर्ण तरीके से अपने घरों पर झंडा लगाने मे असमर्थ हो उनके लिए झंडे की व्यवस्था पंचायत द्वारा किये जाने से वे परिवार भी इस राष्ट्रीय अभियान मे जुड़कर अन्य वर्गों व परिवारों की तरह अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा, परित्यकता, दिव्यांग, घुमंतु व्यक्तियों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवार जो कच्चे आवासों मे रहते हैं या जिनकों प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है उनको अपने घरों पर झंडा लगाने के लिये पंचायत द्वारा अपने संसाधनों से झंडा उपलब्ध कराया जाकर इस राष्ट्रीय अभियान मे उनकी तथा पंचायत की शत-प्रतिशत भागीदारी की जा सकती है। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 7(ज) मे जनसाधारण के बीच सामान्य चेतना मे अभिवृद्धि का कार्य ग्राम सभा को सौंपा गया है। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता एवं चेतना उत्पन्न करने के इस महाअभियान मे ग्राम सभा की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाये। ग्राम सभा को सौपे गये उक्त कार्य के अनुक्रम मे ग्राम सभा क्षेत्र के शत प्रतिशत घरों पर झंडा लगाये जाने के लिए निम्न परिवारों/घरों के लिए ग्राम पंचायत निधि मे उपलब्ध राशि से झंडे क्रय कर उपलब्ध कराये जा सकते हैं। विधवा, परित्यकता तथा दिव्यांग व्यक्तियों के घर, घुमंतु व्यक्तियों के घर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के घर निराश्रित एवं बेसहारा व्यक्तियों के घर, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवार जो कच्चे आवास मे रहते हैं। ऐसे परिवार जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है।
हर घर तिरंगा अभियान क्रियान्वयन के संबंध मे दिशा निर्देश जारी
Advertisements
Advertisements