हर गरीब को पक्की छत का हक
पीएम आवास योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को कराया गृहप्रवेश
उमरिया। प्रधानमंत्री आवास योजना योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खंडवा जिले से सिंगल क्लिक द्वारा हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कि़स्त का भुगतान उनके खातों मे किया गया। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था सामुदायिक भवन की गई थी। इस अवसर पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह, धनुषधारी सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, संतोष सिंह, राजेन्द्र कोल, सुमित गौतम, रानी शुक्ला, कपुरिया बाई विश्वकर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, देवल सिंह, अखिलेश सिंह सहित बड़ी संख्या मे हितग्राही उपस्थित थे।
पक्का आवास सबका सपना
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से हवा, पानी और बिजली पर सबका अधिकार है। उसी प्रकार पक्के आवास मे रहने का हक सभी को है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी गरीबो के लिए वरदान साबित हुईं हैं। इसके जरिये गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि मप्र का कोई भी निर्धन भाई-बहन पक्के मकान के बिना नही रहेगा। प्रदेश सरकार सबके लिए विकास की दिशा में कदम उठा रही है। जिसके तहत हर गरीब के लिए रोटी, कपडा और मकान की सुविधा के सांथ उनके बच्चो की पढाई-लिखाई के इंतजाम किये जा रहे है।
257 हितग्राहियों हुए लाभान्वित
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद उमरिया मे 56 हितग्राहियों को प्रथम किस्त 56 लाख रुपये, 193 हितग्राहियों को दूसरी किस्त 1 करोड़ 93 लाख, 8 हितग्राहियों को तृतीय किस्त 4 लाख रुपये उनके खातों मे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित कर भूमि पूजन एवं ग्रह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह ने भी संबोधित किया। इसी तरह टाउन हाल चंदिया मे भी कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा गया।
प्रतीक स्वरूप वितरित किये प्रमाण पत्र
जिला स्तरीय कार्यक्रम मे विधयाक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अथितियों द्वारा 15 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किया गए। इनमे अमर सिंह, गोविंद सिंह, रानी कोल, मंगनी कोल तथा मुकेश बर्मन को प्रथम किस्त, लता हरिजन, रामदास महोबिया, बेलानिया एवं संजू कोल को द्वितीय किस्त तथा द्रोपती सिंह, मुन्नी कोल, सुराजिया बैगा, राकेश कोल एवं कृष्णा गुप्ता को तृतीय किस्त का प्रमाण पत्र व घर की चाभी प्रदान की गई।
नौरोजाबाद मे कार्यक्रम आयोजित
इस मौके पर नौरोजाबाद स्थित जोहिला भवन मे भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्ञान सिंह द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम मे नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना राठौर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह, बाबूलाल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, अशोक तिवारी, मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी, राममिलन यादव, सतीलाल, प्रकाश तिवारी, सुंदर यादव, झाला नरेश, रमेश सोनी, लक्ष्मण भाई, राजेश यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।
हर गरीब को पक्की छत का हक
Advertisements
Advertisements