हर गरीब के सिर पर हो छत

हर गरीब के सिर पर हो छत
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया प्रधानमंत्री आवासों का भूमि पूजन
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस नगरीय क्षेत्र अंतर्गत हितग्राहियों के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को रोटी-कपड़ा के बाद मकान की ही चिंता होती है। लोग किसी भी तरह अपने व परिवार के सिर पर छत की व्यवस्था मे जुटे रहते हैं। कई गरीब तो ऐसे हैं जिनका पूरा जीवन कच्चे मकानो मे गुजर गया। ऐसे परिवारों की चिंता देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएम आवास योजना लागू कर की। वर्तमान पीएम नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को नई ऊंचाईयां दी हैं। अब तक मप्र के हजारों गरीबों को पक्के मकान मिल चुके हैं। सरकार की मंशा है कि शहर और गांव के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को व्यवस्थित आवास मुहैया कराया जाय।
ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम मे जनजातीय मंत्री मीना सिंह ने हितग्राही वीरेन्द्र पटेल सहित कई हितग्राहियों के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों का भूमिपूजन विधि विधानपूर्वक किया। भूमिपूजन कार्यक्रम मे तहसीलदार एमपी विराट, रमेश मिश्रा, हरीश विश्वकर्मा, नागेन्द्र पटेल, सुरेश तिवारी, अरुण त्रिपाठी, दिनेश प्रजापति, संजू पटेल, सतीश सोनी, राजेश मिश्रा, रामसलोने पटेल, रामसुमन पटेल, लोटन साहू, सनद प्रजापति, कुलदीप गुप्ता, राजा दिवाकर मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, श्रावण साहू, रामविनोद पटेल, नसीम अहमद, लवकुश पटेल, भैयालाल चौधरी, ज्ञानी चौधरी, रविशंकर पटेल सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *