धनतेरस पर मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने कराया गृहप्रवेशम
बांधवभूमि, उमरिया
सुख और समृद्धि के पर्व धनतेरस पर जिले के 3500 परिवारों को आवास की सौगात मिली है। इस अवसर पर शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर विधानसभा, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने जिला मुख्यालय तथा विधायक शिवनाराण सिंह ने करकेली जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों मे विधिवत पूजा-अर्चना कर गृहप्रवेशम कराया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले भर मे देखा व सुना गया। इस दौरान प्रदेश के 4 लाख 50 हजार परिवारों को गृह प्रवेश कराया गया।
स्वाभिमान के सांथ मिली खुशियां
मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिल्हारी एवं गुरूवाही मे गृहप्रवेशम कार्यक्रमो को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव मे रहने वाले गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधायें मुहैया कराने का संकल्प लिया है। उसी का परिणाम है कि आज आवासहीन परिवारों को स्वाभिमान तथा खुशियों के सांथ धनतेरस मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है। इसे ध्यान मे रखते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्याक्ष अन्नू सिंह, जनपद अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत सरपंच सहित बड़ी सख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
हुआ परपंरागत स्वागत
मंत्री सुश्री मीना सिंह का ग्रामीणों ने परम्परागत तरीके से आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया तथा अपने नवीन आवासों मे ले जा कर उनका अतिथि सत्कार किया। गृहप्रवेशम के लिये हितग्राहियों द्वारा आवासों को आकर्षक रूप से सजाया गया था।
स्थापना दिवस पर होगा लाभ का वितरण
जिला मुख्यालय मे योजना का क्रियान्वयन करते हुए पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 तक प्रत्येक आवासहीन परिवार के पास स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध हो, इस लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है। जनता को योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ लेने के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि राज्य के स्थापना दिवस 1 नवंबर को प्रदेश के 50 लाख हितग्राहियों को हितलाभ का वितरित किया जायेगा। कलेक्टर सभागार मे आयोजित गृह प्रवेशम कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जनप्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर सहित अन्य अतिथि तथा हितग्राही मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम का शुभकामना संदेश वितरित किया गया।
हर गरीब के चेहरे पर हो मुस्कान
Advertisements
Advertisements