हरियाणा में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम

लाठियां लेकर बैठे, ट्रैक्टर खड़े किए, MSP-चढ़ूनी की रिहाई की मांग, टिकैत बोले- नहीं हटेंगे किसान

कुरुक्षेत्र हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों और सरकार में बातचीत विफल होने के बाद उन्होंने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे-44 पर पिपली के पास जाम लगा दिया है। किसान फ्लाईओवर और सर्विस रोड बंद कर लाठियां लेकर हाईवे पर बैठ गए हैं। हाईवे के ऊपर ट्रैक्टर खड़े कर दिए गए हैं। पुलिस ने जाम के चलते वाहनों के रूट डायवर्ट किए हैं। मंगलवार सुबह दोबारा किसानों की मीटिंग होगी। हालांकि उन्होंने रात 10 बजे तक का सरकार को अल्टीमेटम दिया हुआ है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा-”पीपली अनाज मंडी में MSP महापंचायत में फैसला लिया गया की हम अपनी मांगे माने जाने तक हाईवे को बंद रखेंगे। अतः सभी प्रदेशों की इकाई अग्रिम सूचना तक कुरूक्षेत्र पर नजर बनाए रखें और अगले आदेश का इंतजार करें,सरकार की यह दमनकारी नीति देश का अन्नदाता बर्दाश्त नहीं करेगा।जाम को लेकर राकेश टिकैत की अगुवाई में किसान नेताओं की मीटिंग हुई। इसके बाद टिकैत ने कहा कि किसान नेताओं की रिहाई और सूरजमुखी पर MSP मिलने तक हाईवे जाम रहेगा।इससे पहले किसान नेताओं ने कहा कि 2 बार प्रशासन से बातचीत हुई है। उन्होंने CM से करनाल में बात करने का भरोसा दिया लेकिन फिर कहा कि वे चले गए हैं। इससे साफ है कि सरकार पूरे मामले को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए लाठी-डंडे पड़ें या जेल भेजें, अब हाईवे जाम किया जाएगा।किसानों की सूरजमुखी को लेकर ‘MSP दिलाओ-किसान बचाओ रैली’ हुई। इसमें हरियाणा के अलावा राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और यूपी से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। किसान सूरजमुखी पर MSP और किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी व दूसरे नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *