हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: बस ने बाइक को मारी टक्कर, बच्चे सहित चार की मौत, दस लोग घायल
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले भीषण सड़क हादसा हो गया। संडीला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा संडीला क्षेत्र के लखनऊ-हरदोई मार्ग पर हुआ है, जहां एक प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार दो अज्ञात महिलाओं, एक पुरुष सहित एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, बस अनियंत्रित होकर कुछ दूर जाकर खाई में पलट गई, जिसमें दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ-हरदोई मार्ग स्थित औद्योगिक क्षेत्र में ईस्ट फैक्ट्री के पास हरदोई की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस ने लखनऊ की तरफ से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार अज्ञात एक पुरूष, दो महिलाओं सहित एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके कारण दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाल बेनीमाधव त्रिपाठी ने घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी पहुंचाया। साथ ही, मृतकों की शिनाख्त करवाना शुरू कर दी है। युवक के पास मिले एक मोबाइल नंबर से परिवारवालों से संपर्क किया जा रहा है।
Advertisements
Advertisements