हमलावरों ने मॉल मे तोडफ़ोड़कर की मारपीट

10 से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल में इन दिनों बदमासो के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े हथियार लेकर लोगो के दुकान में घुस कर जानलेवा हमला कर रहे है। ऐसा ही एक मामला अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम अमलाई की सामने आई है। जहां कुछ दबंग बदमाश एक मॉल में घुसकर तोडफ़ोड़ कर मारपीट की, जिसकी शिकायत पर अमलाई पुलिस ने १० हमलावरों सहित अन्य कुछ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर एक कार व दो तलवार शिटी लाठी डंडे जप्त कर कार्यवाही की है वही इस पूरी घटना का लाइव वीडियो मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम अमलाई स्थित सूर्या मॉल में कुछ दबंग बदमाश घुसकर तोडफ़ोड़ करने का प्रयास किया, इसके साथ ही मॉल के कर्मचारियों व ने लोगो के साथ मारपीट किया ,इतना ही नही जान से मारने की धमकी तक दी, जिसकी शिकायत मॉल के संचालक सूर्यनाथ सिंह पिता बिरेंद्र सिंह ने अमलाई थाने में की, पीडित की शिकायत पर पुकिस ने विकास यादव जोगेंद्र यादव, इंद्रजीत यादव, अरुण यादव, जितेंद्र यादव, केदार यादव, यदुवेंद्र यादव , प्रद्युमन यादव, वकील यादव, धर्मेंद्र यदाव सहित अन्य लोगो के खिलाफ धारा १४८ १४९, २९४, ३२३ ,५०६ बी के तहत मामला कायम के एक कार सहित दो तलवार, लाठी डंडे जप्त कर कार्यवाही की है। अमलाई पुलिस हमलावर बदमासो की सरगामी से तलाश कर रही है। वही इस पूरी घटना का लाइव वीडियो मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वही इस पूरे मामले में शहडोल एसपी प्रतीक कुमार का कहना है की इस मॉल में हुई घटना के मामले में कुछ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज ही गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *