ग्वालियर। उपचुनाव के लिए ग्वालियर चंबल संभाग में चुनावी शंखनाद करने आए पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि शिवराज से मुझे सॢटफिकेट लेने की जरूरत नहीं है! वह अपने १५ साल के कार्यकाल का हिसाब दे और हम अपने १५ माह का हिसाब आमने-सामने देने को तैयार हैं! पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि यह उपचुनाव ग्वालियर चंबल के भविष्य का चुनाव है! लोग विकास का नया इतिहास बनाएं इस क्षेत्र में! उन्होंने कहा कि है ङ्क्षचता का विषय है कि यह अनशन कैसे उपेक्षित रहा! उन्होंने कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि मध्य प्रदेश किस पटरी पर चलेगा! चर्चा के दौरान श्रीनाथ ने कहा कि संविधान में प्रावधान नहीं है बिकने का! हमें संविधान प्रजातंत्र को सुरक्षित रखना है! मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज ङ्क्षसह अपनी जेब में नारियल लेकर घूमते हैं और घोषणाओं की कलाकारी की राजनीति कर रहे हैं जिसे जनता पहचान चुकी है! मतदाता बहुत समझदार हो गया है उसे पता है कि किस प्रकार सौदेबाजी से सरकार बनाई है! किसानों के कर्ज माफी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमने जिन किसानों का कर्जा माफ किया था उनका हिसाब देने को तैयार हैं! किसानों का कर्जा माफ फसल लोन था जो हमने किया उन्होंने शिवराज आप इतने नालायक तो नहीं हैं उपचुनाव में भाई आप आज सभी सीटों पर समझ चुकी है वह जिस राजनीति पर टिकी है वह अब नहीं चलने वाली! उन्होंने कहा कि जब मैंने कोरोना की चेतावनी दी थी तो शिवराज ने मजाक उड़ाया था और कहा था कि वह क्या भविष्यवक्ता हैं! चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो लाखन ङ्क्षसह यादव प्रदेश कांग्रेश के पी सी शर्मा रामनिवास रावत मीडिया प्रवक्ता केके मिश्रा विधायक प्रवीण पाठक गोङ्क्षवद ङ्क्षसह अरुण यादव तथा शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित थे!
सुरखी से चुनाव लड़ सकती हैं पूर्व विधायक पारूल
प्रदेश की सुरखी विधानसभा से भाजपा की पूर्व विधायक पारूल साहू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उपचुनाव पहले पारूल द्वारा भाजपा छोडने से तगडा झटका लगा है। मालूम हो कि भाजपा के टिकट पर सुरखी से २०१३ में पारूल साहू चुनाव लड़ीं थी और पूर्व मंत्री गोङ्क्षवद ङ्क्षसह राजपूत को हराया था। लेकिन पारूल साहू २०१८ में गोविन्द सिंह राजपूत से सिर्फ कुछ अंतर से हार गई थीं। कांग्रेस की सदस्यता लेने के साथ ही पारूल साहू ने कहा कि वह सुरखी की जनता की आवाज बनकर अहंकार और डर के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं। पारूल ने कहा कि आज उनकी घर वापसी हुई है और अब वह अपने परिवार में वापस आई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पारूल साहू को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और इस दौरान उन्होंने भाजपा और शिवराज पर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज अपनी जेब में नारियल लेकर चलते हैं। वह जहां भी जाते हैं, नारियल फोड़ देते हैं और घोषणा कर देते हैं। उन्होंने कहा कि पारूल साहू ने मध्यप्रदेश की सच्चाई को पहचानते हुए कांग्रेस का साथ दिया है। कमलनाथ ने कहा कि पारूल साहू का परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है और आज इनकी घर वापसी हुई है।