हफ्ते मे ही कोरोना ने लगाया अर्ध शतक
जिले मे कल फिर आये 6 कोविड संक्रमित, 51 हुई मरीजों की तादाद
बांधवभूमि, उमरिया
कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि मात्र 6 दिनो मे ही महामारी ने अर्धशतक लगा लिया है। जिले मे कल 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमे पाली जनपद मे 2 तथा करकेली मे 4 मरीज मिले हैं। इन्हे मिला कर संक्रमितों की तादाद अब 51 हो गई है। उल्लेखनीय है कि इस साल संक्रमण का पहला मामला 6 जनवरी को आया था। जिसमे बाद से यह सिलसिला लगातार जारी है। 7 तारीख को 2, 8 को 9, 9 को 7 एवं 10 को सबसे ज्यादा 19 मरीज चिन्हित किये गये थे। जिले मे कल 724 जांच के सेम्पल लिये गये। जबकि अभी भी 1207 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। संक्रमितों मे से 44 का होम आईसोलेशन तथा 7 का विभिन्न कोविड सेंटरों मे इलाज किया जा रहा है।
जनसुनवाई के आवेदन बाक्स मे
कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए जनसुनवाई मे सीधे आवेदन लेने पर रोक लगा दी गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गत दिवस आयोजित कार्यक्रम मे आवेदकों द्वारा अपनी समस्या से संबंधित आवेदन बाक्स मे डाले गये, जिन्हे संबंधित विभाग की ओर प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।