हफ्ते मे बदलें ट्रांसफार्मर
कलेक्टर ने विद्युत विभाग को दिये निर्देश, अधिकारियों संग की बैठक
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विद्युत अधिकारियों को जिले मे एक मांह से बंद ट्रांसफार्मर एक सप्ताह मे बदलने के निर्देश दिये हैं। गत दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार मे मप्रपूक्षेविविकंलि संभाग अंतर्गत पदस्थ कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता संचालन, संधारण एवं कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक मे कलेक्टर द्वारा बिजली समस्याओं के संबंध मे चर्चा कर इस संबंध मे विशेष निर्देश दिये गये। बैठक मे मानपुर, भरेवा एवं चंदिया क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंताओं के सांथ विमर्श किया गया। सांथ ही भरेवा एवं चंदिया क्षेत्र मे अधिक मात्रा मे फेल विद्युत ट्रांसफार्मरों को अविलंब बदलने एवं उनकी क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
फोन रिसीव करें अधिकारी
बैठक मे बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण तय सीमा मे करने के सांथ ही
समस्याओं के लिये आने वाले फोन आवश्यक रूप से रिसीव करने हेतु कनिष्ठ अभियंताओं को ताकीद किया गया। कलेक्टर ने कहा कि बरसात के मौसम में बिजली सप्लाई मे होने वाले व्यवधान को रोकने हेतु मेन्टीनेंस कार्य तेजी से किया जाय।
जनता परेशान, विपक्ष हमलावर
गौरतलब है कि जिले मे महीनो से बंद पड़े ट्रांसफार्मर न बदले जाने, अघोषित कटौती, थ्री फेस बिजली की आपूर्ति कम करने, बिजली के बिलों मे गड़बड़ी, बार-बार बे्रेकडाउन आदि समस्याओं को लेकर लोग भारी परेशान हैं। इस मुद्दे पर जनता के आक्रोष को देखते हुए विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विगत 5 अगस्त को ही जिला कांग्रेस द्वारा विद्युत मण्डल का घेराव किया गया था।