हनुमान जयंती पर पाली मे विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध धार्मिक आयोजन किये गये। इस अवसर पर सुबह से बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने पहुंच कर भगवान की पूजा-अर्चना, हवन तथा सुन्दर काण्ड का पाठ किया। वही शाम 6 बजे मंदिर परिसर से एक शोभा यात्रा निकाली गई। जो कि नगर भ्रमण के उपरांत श्री हनुमान मंदिर मे सम्पन्न हुई। रात्रि मे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया।