बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी के नेतृत्व मे शुरू हुए उमरार सफाई अभियान मे स्थानीय नागरिकों, युवा, व्यापारी, अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है। बीते दिनो नदी के हनुमान घाट मे हुई सफाई के बाद अब तटों पर राम जानकी सेवा समिति के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने घाट के किनारे औषधीय पौधे का रोपण किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की पहल से लोगों मे नदी को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूकता के साथ लगाव और अपनेपन की भावना प्रगाढ़ हो रही है। जिसके परिणाम स्वरूप रामजनकी सेवा के सदस्यों के साथ आम जन मानस महीनो से इस नदी सफाई मुहिम से जुड़े हुए है, कई नागरिक नदी को नये और सुंदर रूप मे देखना चाहते हैं। हनुमान घाट मे स्वच्छता और पौधरोपण अभियान के दौरान नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह, लेखापाल एवं प्रोग्राम सहायक देवेन्द्र द्विवेदी, अखिलेश त्रिपाठी, बाबू लाल भिवानिया, केजी पांडेय, एनबायके वॉलंटियर नरेश प्रजापति, गुड्डा ताम्रकार, आशीष साहू, राजू साहू, कल्लू केवट सहित छोटे-छोटे बच्चें एवं घरेलू महिलाएं भी शामिल रही।
हनुमान घाट मे कलेक्टर ने किया गया पौधरोपण
Advertisements
Advertisements