हनीफ की कार से गई थी इकबाल की जान
मंसूरी पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे का खुलासा, वाहन भी बरामद
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस ने नगर के समाजसेवी इकबाल अली (झम्मू) की मौत मामले का खुलासा करते हुए इसे एक हादसा करार दिया है। इस घटना मे उत्तरप्रदेश के हिसामपुर निवासी युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिले की सिविल लाईन चौकी के प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि 22 फरवरी 2023 की रात आरोपी हनीफ पिता महमूद 39 निवासी हिसामपुर (मुरादाबाद) के के्रटा वाहन की चपेट मे आने से इकबाल पिता इम्तियाज अली 60 की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया गया है कि घटना वाले दिन हनीफ किसी काम से चंदिया आया था। जहां से वह क्रेटा कार द्वारा शहडोल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे ग्राम भरौला के पहले मंसूरी पेट्रोल पंप के पास उसकी अनियंत्रित कार इकबाल अली टक्कर मारती हुई चली गई। घटना के बाद आरोपी पहले तो आगे चला गया। फिर उसी रास्ते से वापस कटनी लौट गया।
संदिग्ध हुआ मामला
काफी देर बाद मौके पर इकबाल का शव मिलने से यह पूरा मामला संदिग्ध हो गया। इसी वजह से कई तरह की अफवाहें भी फैलीं। जिसे देखते हुए पुलिस ने मामले की सघन पड़ताल शुरू की। घटना के समय वहां से गुजरे वाहनो के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई। वहीं दोनो ओर उपलब्ध सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। रात के अंधेरे मे हुई वारदात के कारण घटना की गुत्थी सुलझाना काफी चुनौतीपूर्ण था, परंतु अमले की सूक्ष्म जांच और तत्परता ने अंतत: नकेवल इसका तोड़ निकाला बल्कि यूपी जाकर आरोपी चालक को वाहन सहित दबोच भी लिया।
इनकी रही अहम भूमिका
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया तथा एसडीओपी नागेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली के टीआई राजेशचंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन तथा चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व मे हुई इस कार्यवाही तथा खुलासे मे रोशन सिंह, शशांक सिंह, माधव सिंह, कृष्णा, नरबद पेन्द्रों, शिशिर त्रिपाठी, राजेन्द्र चंदेल, मोनी गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका थी।