हत्या के आरोपी का मकान ध्वस्त
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के आरोपी के मकान को गत दिवस जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अनूप सोनी निवासी ग्राम कोइलारी गत 26 जनवरी हुई युवती जनकलली रघुवंशी की हत्या मे शामिल था। प्रदेश भर मे अपराधियों के विरूद्ध चल रही कार्यवाही की तर्ज पर मंगलवार की सुबह पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गांव मे पहुंचे। कुछ ही देर मे अनूप सोनी के मकान को जमींदोंज कर दिया गया। बताया गया है कि युवती की हत्या मामले मे जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के मकान से भारी मात्रा मे गांजा भी बरामद किया था। इस हत्याकाण्ड मे अनूप सोनी के अलावा उसकी मां रितु सोनी, भाई शिवम सोनी एवं चचेरा भाई साहिल सोनी भी आरोपी है।