पुलिस ने किया खुलासा, विवाद का बदला लेने दिया वारदात को अंजाम
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के लोरहा स्टेशन पर बीते दिनो पाये गये शव मामले मे पुलिस ने सनसनीखेज ख्ुालासा किया है। बताया गया है कि यह घटना कोई दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या की वारदात थी, जिसे मामूली विवाद के बाद अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 22 को एक युवक का शव लोरहा स्टेशन के पास रेलवे लाईन पर पाया गया था। सूचना के बाद विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा शव की पहचान कैलाश सिंह पिता गोपाल सिंह मार्को 38 निवासी जुड़वानी थाना कोतवाली उमरिया के रूप मे की गई। जांच मे पुलिस ने पाया किन्ही अज्ञात लोगों ने कैलाश के सिर व आंख मे गंभीर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या की है,तथा ध्यान भटकाने के लिये शव को रेल्वे ट्रैक पर फेंक दिया है। जिसके उपरांत इस मामले मे धारा 302, 201 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर संदेही मनीष उर्फ करिया पिता लखन लोनी 20 तथा शिब्बू उर्फ शिवम यादव पिता रामरतन यादव 20 दोनो निवासी ग्राम लोढा थाना कोतवाली, जिला उमरिया से पूंछतांछ शुरू की गई। जिसमे दोनो ने हत्या की घटना कारित करना स्वीकार कर लिया।
अचानक गायब हुआ युवक
पुलिस के मुताबिक मृतक कैलाश सिंह पिता गोपाल सिंह मार्को देवी जागरण कार्यक्रम देखने अपने दोस्त बसंत बैगा, मनीष यादव, सुखसेन सिंह आदि के सांथ मैजिक वाहन एमपी 54 जीपी 0142 द्वारा ग्राम गिजरी से लोढा आया था। इसी दौरान अचानक वह गायब हो गया। सांथियों ने काफी तलाश की पर उसका कहीं पता नहीं चल सका।
पत्थर मार कर ली जान
बताया गया है कि ग्राम लोढा स्थित फाटक टोला मे देवी जागरण के दौरान मृतक का मनीष लोनी उर्फ करिया तथा शिब्बू उर्फ शिवम यादव के साथ गाली गलौज की बात पर विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी कैलाश सिंह को रेल्वे लाईन के पास सुनसान स्थान पर ले गये। जहां पत्थरों से उसकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं अपराध को छुपाने के लिए मृतक को नग्न कर रेल्वे ट्रैक पर फेक दिया गया। पुलिस ने हत्या के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर दिया है।
हत्या कर रेल लाईन पर फेंकी लाश
Advertisements
Advertisements