हजार पार हुआ रसोई का ईधन

हजार पार हुआ रसोई का ईधन
मंहगाई की थप्पड़ से दिन की शुरूआत, फिर बढ़े सिलेण्डर के दाम
बांधवभूमि, उमरिया
शनिवार की शुरूआत मंहगाई के थप्पड़ से हुई। सुबह जब लोग अपने रोजमर्रा के कामो मे व्यस्त थे, तभी उन्हे पता चला कि आधी रात को घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम करीब 5 फीसदी बढ़ गये हैं, और अब उन्हे इसके लिये 50 रूपये अतिरिक्त देने होंगे। यह खबर उनके लिये किसी झटके से कम नहीं थी। गौरतलब है कि विगत लगभग तीन वर्षो मे मंहगाई सुरसा की तरह बढ़ती जा रही है। चाहे पेट्रोल हो डीजल, कपड़ा, भाड़ा या फिर किराना, सब्जी और गैस। सभी के दामो मे भारी इजाफा हो रहा है। आलम यह है कि बाजार की किसी भी वस्तु की कीमत महीना भर भी स्थिर नहीं रह पा रही है।
अब 1023 मे मिलेगा सिलेण्डर
पेट्रोलियम कम्पनियों ने एक बार फिर घरेलू गैस के दामो मे इजाफा कर आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार को सिलेण्डर की कीमत एकदम से 50 रूपये बढ़ा दी गई। जिसके बाद इसके दाम हजार रूपये को पार कर गये हैं। इस बढ़ोत्तरी के सांथ जिले मे एलपीजी की कीमत 1023 रूपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 973 रूपये थी।
पांच साल मे दोगुनी हुई कीमत
आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले पांच वर्षो मे सिलेण्डर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। इससे पहले उपभोक्ताओं को गैस रीफिलिंग पर महज 460 रूपये देने होते थे। यदि कीमतें बढ़ती भी थीं तो बेस कीमत अर्थात करीब 460 रूपये से ऊपर की राशि सरकार सब्सिडी देकर वहन करती थी। इस दौरान सिलेण्डर के दाम तो बढ़ते गये परंतु सब्सिडी घटती चली गई। वर्तमान मे सरकार प्रति सिलेण्डर पर लगभग 5 रूपये सब्सिडी दे रही है।
भ्रष्टाचार और अवसाद का कारण मंहगाई
मंहगाई का सबसे ज्यादा असर गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ा है। एक साधारण व्यक्ति की आय तो वहीं की वहीं है, पर उसका खर्च बढ़ता ही जा रहा है। जानकारों का मानना है कि आज भी अधिकांश लोगों की कमाई 15 से 40 हजार रूपये के बीच है। कुछ साल पहले तक एक छोटा परिवार 8 हजार से 15 हजार रूपये मे आराम से अपना गुजर-बसर कर लेता था पर अब इतनी रकम आधा महीना भी नहीं पूज रही है। कुल मिला कर मंहगाई न सिर्फ लोगों को परेशान कर रही है बल्कि भ्रष्टाचार और अवसाद का कारण भी बन रही है।
पेट्रोल-डीजल की वृद्धि रूकी
इससे पहले कम्पनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामो मे भीषण बढ़ोत्तरी की थी। 21 मार्च को जिले मे पेट्रोल 108.73 और डीजल 92.20 रूपये प्रति लीटर था। जिसमे 22 मार्च से वृद्धि होना शुरू हुई। 6 अप्रेल तक सिर्फ 15 दिनो मे पेट्रोल 10.87 एवं डीजल 10.32 रूपये लीटर मंहगा कर दिया गया। वर्तमान मे पेट्रोल 119.60 तथा डीजल 102.52 रूपये प्रति लीटर बेंचा जा रहा है। करीब एक महीने से इसके दाम नहीं बढ़ाये गये हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *