हजारों के जेवरात ले उड़े चोर

युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विनय साहू पिता राजाराम साहू 23 साल निवासी ग्राम कंचनपुर के सांथ स्थानीय निवासी कलीम खान पिता लल्ला खान द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 324, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

हजारों के जेवरात ले उड़े चोर
बिरसिंहपुरपाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने वार्ड क्र.5 मुडूलुहाटोला पाली मे हजारों रूपये के जेवरात पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शंकर पिता श्यामलाल दाहिया 43 निवासी वार्ड क्र. 5 पाली के यहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ सो रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसके घर मे घुसकर रखे सोने-चांदी के गहने ले निकले हैं। फरियादी के अनुसार उसके घर से दो जोड़ी सोने की चैन, दो नग सोने का कान का बाला, एक नग मोबाइल सहित नगद 35000 रूपये पार कर दिए गए है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली प्रोजेक्ट तिराहा के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजेश उर्फ राजू पिता रामजियावन गुप्ता 48 साल निवासी वार्ड क्र.9 खालेपडाव पाली हाल पाली प्रोजेक्ट द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये पाली प्रोजेक्ट तिराहा के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमरपुर मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकाश पिता सूरज गुप्ता 23 साल निवासी ग्राम अमरपुर किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह हनुमान मंदिर आखाडा गेट के पास अमरपुर के पास पहुंचा ही था तभी सोनू मुसरमान, फानी खान दोनों निवासी अमरपुर वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
चंदिया/ झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक कन्हैया पिता स्व.घरउआ कुम्हार 27 साल निवासी वार्ड क्र.6 चंदिया के साथ उसी के मोहल्ले के सुंदर कुम्हार एवं श्रीमति ममता कुम्हार द्वारा जमीनी के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *