बुलंदशहर । उप्र के बुलंदषहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं राजमार्ग पर बीती रात गांव सब्दलपुर के पास एक वैन और बस के बीच हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में वैन में सवार दो महिलाओं सहित छह लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि हादसे की चपेट में आए सभी लोग खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर के निवासी थे जो संभल से एक मातम कार्यक्रम से लौट रहे थे। मृतकों में रामवती, भूदेवी, प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, रोहित और वैन चालक कालू शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में घायल विमला देवी को हायर सेंटर रेफर किया गया और पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
सड़क हादसे में छह लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements