स्वास्थ्य सेवाओं को बनायें बेहतर
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनानें के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि ग्राम स्वास्थ्य समितियों के गठन एवं खाता खोलने की कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराये। उन्होने कहा कि चिकित्सालयों मे रात्रि कालीन स्वास्थ्य सेवा देने हेतु चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ की रोस्टर के अनुसार डयुटी लगाई जाए। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के समय सीमा पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों का निराकरण संतोष जनक नही है, संबंधित विभागों के अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह धान मिलिंग एवं अन्न उत्सव प्रारंभ होने के पूर्व उचित मूल्य की दुकानों मे खाद्यान्न की आपूर्ति करानें के निर्देश जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति को दिए।
नशे से बचाने चलाये अभियान
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं मे गुटखा, तंबाकू की लत बढ़ती जा रही है। नई पीढि़ को नशे से बचाने के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता है। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पास संचालित तंबाकू एवं गुटखे की दुकानों को जो 100 मीटर की परिधि मे संचालित है, संबंधित संस्था प्रमुख उन दुकानों को तत्काल हटानें की कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे 7 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदेय नवरात्र संबधी जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज 5 अक्टूबर को सायं 6 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सभी सदस्यों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
yessclos 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=KoMaToZz.Vj-Jazz-Camfrog-Nobody
I like this site so much, saved to my bookmarks.
You completed certain fine points there. I did a search on the issue and found most people will have the same opinion with your blog.
Howdy would you mind stating which blog platform you’re using? I’m looking to start my own blog in the near future but I’m having a hard time choosing between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal. The reason I ask is because your layout seems different then most blogs and I’m looking for something unique. P.S Sorry for being off-topic but I had to ask!
I gotta favorite this website it seems handy invaluable
Hello. Great job. I did not imagine this. This is a remarkable story. Thanks!